बोफोर्स मुद्दे को संसद में उठाएगी BJP - Zee News हिंदी

बोफोर्स मुद्दे को संसद में उठाएगी BJP

नई दिल्ली : बोफोर्स मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर इटली के कारोबारी आत्तावियो क्वात्रोकी को कथित रूप से बचाने के लिए जांच की रफ्तार धीमा करने के ताजे आरोपों के मद्देनजर भाजपा ने इस मामले को संसद में जोरदार ढंग से उठाने का निर्णय किया है।

 

भाजपा संसदीय दल की आज हुई बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टीन लिंडस्टार्म के साक्षात्कार का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने बोफोर्स मामले से जुड़े आरोप लगाए हैं।

 

बैठक के बाद भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातीचत में आरोप लगाया, ‘ उस समय पूरी भारत सरकार इटली के कारोबारी ओत्तावियो को बचाने में लगा हुई थी जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी शामिल थे।’ भाजपा ने इस विषय को राज्यसभा में दो मई को उठाने का निर्णय किया है जब रक्षा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी। पार्टी ने इस विषय को लोकसभा में भी उठायेगी लेकिन इसकी रूपरेखा अभी तय नहीं की गई है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या क्वात्रोकी को बचाने में राजीव गांधी की सहभागिता थी, प्रसाद ने कहा, ‘ सरकार ने क्वात्रोकी को बचाने और संरक्षण प्रदान करने का प्रयास किया और जांच का दबाने की कोशिश की। साक्षात्कार से यह स्पष्ट है कि राजीव गांधी की सरकार ने जांच को रोकने और क्वात्रोकी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया में देरी करने का पूरा प्रयास किया।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:01

comments powered by Disqus