बौखलाई कांग्रेस, कहा-अन्ना ड्रामा न करें - Zee News हिंदी

बौखलाई कांग्रेस, कहा-अन्ना ड्रामा न करें

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : अन्ना के बयान 'केंद्र की यूपीए सरकार में शामिल ‘चंडाल चौकड़ी’ टीम अन्ना को परेशान कर रही है' से तिलमिलाई कांग्रेस ने अन्ना हजारे को ड्रामा नहीं करने की सलाह दी है। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इशारों-इशारों में अन्ना को नसीहत दे डाली है कि अन्ना को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

 

सलमान खुर्शीद ने कहा कि अन्ना हजारे को ऐसे किसी बयान से बचना चाहिए जिससे सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच में दूरियां बढ़ जाएं। उन्होंने अन्ना को सलाह दी है कि मीडिया के जरिए बात करने से जनलोकपाल का हल नहीं निकलेगा।

 

मालूम हो कि अन्ना हजारे ने मराठी ब्लॉग पर कहा है कि कांग्रेस की चंडाल चौकड़ी टीम अन्ना को बदनाम करने के लिए साजिश रच रही है और चाहती है कि टीम अन्ना बदनाम हो जाए ताकि वह सरकार के खिलाफ आवाज न उठा पाए। हालांकि गांधीवादी कार्यकर्ता ने चंडाल चौकड़ी के नाम जाहिर नहीं किए, लेकिन उनका इशारा संयुक्त समिति के कुछ सदस्यों की ओर था। अन्ना ने कहा, ‘आरोप लगाना और अपमानित करना कुछ लोगों का मंत्र लग रहा है।'

First Published: Thursday, October 27, 2011, 09:49

comments powered by Disqus