Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 12:39

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे ब्रजेश मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि भारत ने अपनी रणनीतिक बिरादरी का एक बड़ा स्तंभ खो दिया है। मनमोहन ने कहा, ब्रजेश मिश्रा के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। वह अपनी पीढ़ी के सबसे योग्य और प्रभावशाली नौकरशाहों में एक थे। उन्होंने कहा, उनके निधन से देश ने हमारी रणनीतिक बिरादरी के एक विशाल स्तंभ तथा बेहतरीन राजनयिक एवं प्रशासक को खो दिया है। मिश्रा का कल रात निधन हो गया। वह 84 साल के थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर मिश्रा ने अपनी विस्तृत रणनीतिक दूरदर्शिता, राजनयिक समझ और इन सबसे आगे, वैश्विक मामलों में भारत के भाग्य एवं स्थान बनाने की भावना के साथ अपने काम को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री के रूप में कई मौकों पर मिश्रा से विचार-विमर्श किया और उनकी सलाह को हमेशा व्यावहारिक एवं निष्पक्ष पाया। वह हमेशा यही सोच रखते थे कि देश के लिए क्या सही है।
मनमोहन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सलाहकार के तौर पर मिश्रा ने प्रशासन और सरकारी क्षेत्र के मामलों में उस समझ का प्रदर्शन किया, जिसका मुकाबला चंद लोग ही कर सकेंगे। उन्होंने कहा, वह साल 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद की स्थिति को बेहतरीन ढंग से संभालने और पड़ोस में वाजपेयी के शांति प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए याद किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, कृपया मेरी गहरी संवेदना को स्वीकार करिए। ईश्वर आपको हुई इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 12:39