ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और डैम बनाने की तैयारी में चीन

ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और डैम बनाने की तैयारी में चीन

ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और डैम बनाने की तैयारी में चीन ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और हाइड्रोपावर डैम बनाए जाने की मंजूरी दी है। इस रिपोर्ट के बाद भारत में चीन के इस फैसले पर सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर किन वजहों के चलते चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर और डैम का निर्माण करना चाहता है। तकरीबन दो साल तक इस मामले में चीन के शांत रहने के बाद अब फिर से इस नदी पर नए प्रोजेक्‍ट बनाने की पूरी योजना है।

एक अग्रणी राष्‍ट्रीय दैनिक के अनुसार, चीन अब तीन नए डैम ब्रह्मपुत्र नदी के मध्‍य पहुंच (मिडिल रीचेज) पर बनाएगा। 23 जनवरी को चीन की नई ऊर्जा विकास योजना 2015 के तहत तथ्‍यों के सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। पर्यावरण समूहों और भारत की आपत्तियों की अनदेखी करते हुए डैम के निर्माण को चीन के स्‍टेट काउंसिल, कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्‍यधारा के करीब एक प्रमुख डैम का निर्माण जारी है। इसे चीन में यारलुंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। साल 2010 में तिब्‍बत के स्‍वायत्‍त क्षेत्र (टीएआर) स्थित जांगमु में 510 मेगावाट क्षमता वाले हाइड्रोपावन प्रोजेक्‍ट का निर्माण शुरू हुआ। अब चीन ने जिन तीन नए डैम के निर्माण को स्‍वीकृति दी है, उनमें से एक जांगमु प्रोजेक्‍ट से भी बड़ा है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जांगमु से 18 किलोमीटर की दूरी पर दागू में 640 मेगावाट क्षमता वाला डैम बनाया जाएगा। वहीं, जांगमु के निकट ही जियाचा में 320 मेगावाट क्षमात के डैम का निर्माण किया जाएगा। तीसरा डैम जांगमु से 11 किलोमीटर ऊपर स्थित जियेक्‍सू में बनाया जाएगा।

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 10:50

comments powered by Disqus