ब्रह्मोस के लिए भारत-रूस में समझौता

ब्रह्मोस के लिए भारत-रूस में समझौता

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की यात्रा से ठीक पहले भारत और रूस ने ब्रह्मोस सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण के विकास के लिये मिलकर काम करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई में फिट किया जायेगा ।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि शुक्रवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस, रसियन रोसोबोरोनइक्सपोर्ट और सुखोई डिजाइन ब्यूरो ने मिसाइल के हवाई संस्करण विकास के लिये एक समझौता किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।

उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष पिछले कुछ समय से इसके संयुक्त विकास के लिये काम कर रहे थे और उन्हें अब आशा है कि अगले छह महीने के अंदर इस मिसाइल का पहला परीक्षण किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने भारतीय वायुसेना के लिये छह हजार करोड़ रपये में ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने को मंजूरी दी है। इस मिसाइल को रूसी मूल के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में फिट किया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 23:18

comments powered by Disqus