Last Updated: Monday, February 25, 2013, 11:22
तिरूचिरापल्ली : भारत - रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने आवाज की गति से पांच से सात गुना तेज गति वाले ब्रह्मोस के हाइपरसोनिक संस्करण की तकनीक विकसित करने का प्रयास शुरू किया है ।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाथानु पिल्लै ने बताया कि आवाज की गति से पांच से सात गुना ज्यादा गति वाले मिसाइलों को तैयार करने और डिजाइन करने से पहले कंपनी जरूरी तकनीकों के लिए सिद्धांतविदें से राय ले रही है । उन्होंने कहा कि ये मिसाइल आवाज की गति से 2.8 से 3. 5 गुना ज्यादा गति वाले ब्रह्मोस के मौजूदा मिसाइलों के अगले संस्करण होंगे ।
उन्होंने कहा कि मिसाइल के निर्माण के लिए उच्च तापमान वाली सामग्री के लिए तकनीक विकसित करने के लिए 20 सदस्यों की वैज्ञानिक टीम बेंगलूर की भारतीय विज्ञान संस्थान कंपनी के साथ सहयोग करेगी ।
इस उद्देश्य के साथ आईआईएस में एक अलग केंद्र की स्थापना की गई है जबकि रूसी समकक्ष मास्को इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन हाइपरसोनिक संस्करण के प्रणोदन और गतिज उर्जा के लिए तकनीक तैयार करने का काम करेगी । (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 11:22