Last Updated: Friday, August 30, 2013, 09:02
अहमदाबाद : देश के मिसाइल कार्यक्रम के विकास से जुड़े एक शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जिसके पास सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है जबकि अन्य देश इसका निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अहमदाबाद में 35वां विक्रम साराभाई मेमोरियल व्याख्यान देते हुए डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक और ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और प्रबंध निदेशक डॉ.ए. शिवतनु पिल्लै ने कहा कि ढर्रे से हटकर सोचने की वजह से भारत ने रूस के साथ मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल का विकास किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:02