ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा को इंदिरा गांधी शांति, नि:शस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें यह पुरस्कार विश्व के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।

मुखर्जी ने कहा कि यह पुरस्कार वैश्विक शांति, वैश्विक नि:शस्त्रीकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नया आयाम दिए जाने में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अथक प्रयासों की याद में दिया जाता है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को विकासशील देशों के बीच तालमेल, एकता और आर्थिक सहयोग बनाए रखने की दिशा में उनकेअथक प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा।

मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को विकासशील विश्व की एक उत्कृष्ट चैम्पियन बताया। इंदिरा 16 वर्षो तक देश की प्रधानमंत्री रही थीं। उन्होंने रेखांकित किया कि लुला के कार्यकाल के दौरान भारत और ब्राजील के बीच सम्बंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई। उस दौरान भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा), ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स), जी-20 और ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका-भारत-चीन (बेसिक) जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों का बीजारोपण भी हुआ था। इस पुरस्कार के तहत 20.5 लाख रुपये तथा ट्रॉफी एक साथ प्रशस्तिपत्र दिया जाता है।

समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लुला भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, जिनके नाम पर यह पुरस्कार रखा गया है, की तरह ही प्रखर व्यक्ति हैं। यह उनके भारत के पहले दौरे में ही परिलक्षित हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 19:37

comments powered by Disqus