ब्रिक्स सम्मेलन : मनमोहन सिंह डरबन पहुंचे

ब्रिक्स सम्मेलन : मनमोहन सिंह डरबन पहुंचे

ब्रिक्स सम्मेलन : मनमोहन सिंह डरबन पहुंचेडरबन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे। शिखर सम्मेलन में समूह के पांच सदस्य देशों के लिए एक विकास बैंक शुरू करने तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के प्रशासन में सुधार के तरीकों पर विचार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन शामिल हैं।

इस सम्मेलन के दौरान मनमोहन सिंह को चीन के नए नेतृत्व से भी मिलने का मौका मिलेगा। सम्मेलन से इतर वह बुधवार को राष्ट्रपति शी.चिनफिंग से भेंट करने वाले हैं।

पहली बार अफ्रीका में हो रहे ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों के इस सम्मेलन में ढांचागत और विकास परियोजनाओं में सहायता के लिए विकास बैंक बनाए जाने की संभावना है।

ब्रिक्स विकास बैंक का विचार पिछले वर्ष भारत ने अपनी अध्यक्षता के दौरान सुझाया था जिसका चीन ने भी समर्थन किया था। हालांकि, मनमोहन सिंह ने नयी दिल्ली से अपनी रवानगी के पहले दिए गए भाषण में ब्रिक्स बैंक का कोई जिक्र नहीं किया।

12,000 अरब डॉलर के समूह की बैठक ऐसे समय हो रही है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी नरमी की चपेट में है। ब्रिक्स देशों के नेता आपसी व्यापार 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने का आह्वान कर सकते हैं। इस बारे में इन देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने कुछ समय पहले चर्चा की थी।

शिखर सम्मेलन में वैश्विक वित्तीय संचालन व्यवस्था में सुधार की जरूरत तथा विकासशील दुनिया में बुनियादी ढांचा के निर्माण को गति देने के उपायों पर चर्चा होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 22:18

comments powered by Disqus