Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 22:55
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से कहा है कि वह ब्रिगेडियर पर अगस्ता वेस्टलैंड से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले की जांच करे। फिनमेकेनिका पर 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के करार के लिये रिश्वत देने के आरोपों की जांच के दौरान ब्रिगेडियर के खिलाफ यह आरोप सामने आये। सेना ने रक्षा मंत्रालय से अपील की है कि वह करार के बारे में कोई फैसला लेने से पहले ब्रिगेडियर के खिलाफ आरोपों की जांच करे।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हमनें अगस्ता वेस्टलैंड से 197 हेलीकॉप्टर के करार के एवज में ब्रिगेडियर पर रिश्वत के आरोपों के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस समय चेन्नई में तैनात ब्रिगेडियर के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड के अधिकारी द्वारा भेजे गए एक पत्र में सामने आया है कि ब्रिगेडियर करार में फायदा पहुंचाने के लिये 50 लाख डॉलर की मांग कर रहा था। यह पत्र अगस्ता वेस्टलैंड के अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा था। ब्रिगेडियर ने इन आरोपों का खंडन किया है। यह करार 2007 में रद्द कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 22:55