Last Updated: Friday, April 6, 2012, 12:21
बेंगलूरु : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि वह ब्रिटिश सरकार के उस फैसले के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे जिसके तहत भारतीय छात्रों को अपनी पढाई के बाद ब्रिटेन में दो साल काम करने की सुविधा आज से बंद कर दी गई। कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं मीडिया में आ रही खबरें देख रहा हूं।
मैंने उच्चायुक्त से इस मामले में जानकारी देने के लिए कहा है। टायर वन’ (पढाई के बाद काम) सुविधा के जरिये भारतीय और अन्य गैर यूरोपीय संघ छात्र ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में पढाई के बाद वहां दो साल नौकरी कर सकते थे। इस सुविधा को आज से बंद कर दिया गया है। यह सुविधा ऐसे छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय थी जो पढाई के बाद दो साल तक अपनी पढाई का खर्चा निकालने की कोशिश करते थे। इससे उन्हें ब्रिटेन में नौकरी करने का भी अनुभव मिलता था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 20:51