`भंडारा कांड जांच: पुलिस की कई टीमों का गठन`

`भंडारा कांड जांच: पुलिस की कई टीमों का गठन`

`भंडारा कांड जांच: पुलिस की कई टीमों का गठन` नई दिल्ली : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बच्चियों के साथ बलात्कार और उनकी हत्या की घटना को लेकर पिछले सप्ताह राज्यसभा में की गई गलती के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा में मंगलवार को इस घटना पर नए सिरे से बयान दिया।

पिछले सप्ताह राज्यसभा में इसी मसले पर दिए गए गृह मंत्री के बयान में तीनों बलात्कार पीड़ित बच्चियों के नामों का जिक्र होने के कारण बड़ा विवाद पैदा हो गया था और सदन में विपक्ष के नेता अरूण जेटली द्वारा इस ओर ध्यान दिलाए जाने पर उच्च सदन के उपसभापति पी जे कुरियन ने नामों को कार्यवाही से निकालने का निर्देश दिया था। वहीं गृह मंत्री ने इस मामले की जांच कराने को कहा था।

शिंदे ने लोकसभा में आज दिए एक बयान में बताया कि दोषियों को पकड़ने और अनेक दिशाओं में छानबीन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है और जांच जारी है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लखानी पुलिस थाने के तहत मुरवाड़ी गांव के निकट हुई इस घटना को गृह मंत्री ने अत्यंत घृणित, वीभत्स तथा बर्बरतापूर्ण करार दिया। उन्होंने बताया कि तालुक मजिस्ट्रेट लखानी द्वारा आपराधिक जांच के बाद पांच चिकित्सकों के एक दल ने पोस्टमार्टम किया। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट मिली है कि मृत पाई गई तीनों बच्चियों का पहले यौन उत्पीड़न किया गया और कुएं में फेंकने से पहले उनकी हत्या की गयी। गौरतलब है कि 14 फरवरी की सुबह घर से स्कूल जाने के बाद से लापता तीनों बच्चियों के शव 16 फरवरी को एक खेत में बेकार पड़े कुएं में तैरते मिले थे।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर बताया कि संबंधित पुलिस स्टेशन के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने बच्चियों के दादा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर पेशेवर तरीके से कार्रवाई नहीं की थी। शिंदे ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 17:40

comments powered by Disqus