Last Updated: Friday, March 1, 2013, 19:51

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में करीब दो हफ्ते पहले हुए तीन बहनों के साथ रेप और हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शुक्रवार को इस मामले में संसद में बयान दिया। इस मामले में बयान दिए जाने के दौरान राज्यसभा में शिंदे से भारी भूल हो गई। उन्होंने अपने बयान में इस रेप केस की पीडि़त लड़कियों का नाम लिया और उनके उम्र तक का जिक्र कर दिया। पीडि़त लड़कियों का नाम उजागर होने के बाद भाजपा नेता अरुण जेटली ने इस ओर गृह मंत्री का ध्यान खींचा। जिसके बाद संसदीय रिकार्ड से पीडि़त लड़कियों का नाम हटा लिया गया।
हालांकि, बाद में शिंदे ने इस भूल के लिए खेद भी जताया। बाद में सभापति ने निर्देश जारी कर रिकार्ड से पीडि़त लड़कियों का नाम हटाने के लिए कहा। साथ ही मीडिया के लिए निर्देश दिया कि वह किसी पीडि़ता का नाम प्रकाशित या प्रसारित न करे।
First Published: Friday, March 1, 2013, 15:25