Last Updated: Friday, March 1, 2013, 11:30

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/नागपुर : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बहनों के साथ रेप और हत्या के मामले के करीब दो हफ्ते बीत चुके हैं, अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को अभी तक विफलता ही हाथ लगी है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब केंद्र सरकार भी सक्रिय हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शुक्रवार को इस मामले में संसद में बयान दे सकते हैं। गौर हो कि इस मामले की देश भर में निंदा की गई।
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य निर्मला सावंत-प्रभावलकर की अगुवाई में एक तथ्यान्वेषी टीम ने लखानी तालुका में मुरवाडी गांव का गुरुवार को दौरा किया जहां इसी महीने यौन उत्पीड़न के बाद तीन नाबालिग बहनें मृत पाई गईं थीं। लड़कियों की उम्र क्रमश: छह, नौ और ग्यारह साल थी। 14 फरवरी से ही वे लापता थी और बाद में उनका शव एक कुंए में मिला। इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
एनएचआरसी टीम ने जिलाधिकारी सचिदानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के साथ मुलाकात की। टीम ने उस स्कूल का भी दौरा किया जहां लड़कियां पढ़ती थीं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत इस केस में मामला दर्ज किया गया है।
First Published: Friday, March 1, 2013, 11:30