Last Updated: Friday, November 18, 2011, 03:48
जोधपुर: भंवरी मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से शुक्रवार को सीबीआई पूछताछ कर सकती है। नर्स भंवरी देवी प्रकरण में अब पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की गिरफ्तारी का रास्ता भी साफ हो गया है।
अस्पताल में भर्ती मदेरणा के स्वास्थ्य को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की टीम ने ठीक बताया है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को मदेरणा को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
सीबीआइ ने जोधपुर अस्पताल से मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट एम्स भेजकर उनकी सेहत पर वास्तविक स्थिति जाननी चाही थी। मदेरणा रविवार से एमडीएम अस्पताल में भर्ती हैं और वह सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। लेकिन एम्स की इस घोषणा के बाद मदेरणा की मुश्किलें बढ़नी तय लग रही हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को पूछताछ के बाद सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 12:54