Last Updated: Monday, October 17, 2011, 11:15
नयी दिल्ली : नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है और यह मामला अदालत में भी विचाराधीन है इसलिए आयोग के हाथ बंधे हैं।
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा " ऐसा नहीं है कि आयोग ने भंवरी मामले में कुछ नहीं किया। स्मृति ईरानी को पता होना चाहिए कि हमने पांच सितंबर को इस मामले में संज्ञान लिया था लेकिन इस मामले के अदालत में विचाराधीन होने की वजह से आयोग ने इसमें जांच नहीं की।"
राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता ने कहा कि सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। आयोग के कानून में साफ है कि अगर कोई मामला पहले से ही अदालत में चल रहा हो तो आयोग उसकी जांच में अपनी तरफ से दखल नहीं दे सकता।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हाल में सवाल खड़े किए थे कि भंवरी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग चुप क्यों है।
स्मृति ने साथ ही कहा था कि भंवरी मामला राजस्थान में हुआ है और आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से ही आती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 17:05