Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 18:16
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को राजस्थान में पद से हटाए गए मंत्री महिपाल मदेरणा को जोधपुर से दिल्ली लाया। मदेरणा नौ दिसम्बर तक सीबीआई के हिरासत में रहेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक उनसे भंवरी देवी की गुमशुदगी के मामले में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, मदेरणा को रविवार शाम आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।
ज्ञात हो कि मदेरणा और लूणी निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई के भाई पारसराम बिश्नोई को भंवरी देवी की गुमशुदगी मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को जोधपुर में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को जोधपुर की ही एक अदालत ने उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।
जल संसाधन विकास मंत्री के पद से हटाए गए मदेरणा को शुक्रवार को पूछताछ के लिए जोधपुर के सर्किट हाउस में बुलाया गया था और पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सीबीआई ने वहीं पारसराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया था।
जोधपुर की ही अदालत में शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों सोहन लाल बिश्नोई, शहाबुद्दीन और बलदेव जाट के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था जिसमें सीबीआई ने दावा किया कि मदेरणा ने सहीराम बिश्नोई को भंवरी देवी को गायब करने की सुपारी दी थी। सहीराम घटना के बाद से फरार है।
भंवरी देवी जोधपुर के बिलाड़ा इलाके से एक सितम्बर से ही लापता है। उसकी गुमशुदगी में कथित भूमिका का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को कैबिनेट से हटा दिया था। कहा गया है कि एक सीडी में पूर्व मंत्री भंवरी देवी के साथ वह आपत्तिजनक अवस्था में हैं, जिसके आधार पर भंवरी उनको ब्लैकमेल कर रही थी और जिस कारण उन्होंने उसे गायब करवा दिया।
आरोपपत्र में दावा किया गया है कि भंवरी देवी को सीडी के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया गया था और बाद में उसे अगवा कर लिया गया। सीबीआई ने आरोपपत्र में कहा है कि उसे संदेह है कि भंवरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 23:47