भंवरी मामले में खून से सने कपड़े मिले - Zee News हिंदी

भंवरी मामले में खून से सने कपड़े मिले

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

जोधपुर: सीबीआई को भंवरी देवी मामले में खून से सने कपड़े मिले है। माना जा रहा है कि खून भंवरी देवी का है और कपड़े सोहन लाल के है जो इस मामले का एक आरोपी है।

 

जांच के दौरान सीबीआई को भंवरी का कुछ सामान बरामद हुआ है जिसमें खून से सने कपड़े मिले है। सूत्रें के हवाले से यह कहा जा रहा है कि जांच के लिए यह सामान सीएफएसएल प्रयोगशाला भेजा गया है।

 

सीबीआई व पुलिस की विशेष टीमें पिछले कई दिनों से भंवरी के अवशेष तलाशने में जुटी हुई है। सीबीआई ने दो दिन पूर्व उम्मेद अस्पताल से भंवरी के ब्लड ग्रुप के बारे में जानकारी ली थी। अब इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि भंवरी देवी अब जिंदा नहीं है। जोधपुर की नर्स भंवरी देवी पिछले एक सितंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है।

 

नर्स भंवरी देवी के पति अमर चंद द्वारा कैबीनेट मंत्री महिपाल मदेरणा पर भंवरी देवी को लापता करवाने में शामिल होने का मामला पुलिस में दर्ज करवाने पर राज्य सरकार ने 14 सितंबर को इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौपी थी। मदेरणा को मामले में फंसने के कारण मंत्री पद भी खोना पड़ा है।सीबीआई को इस मामले में 15 दिसंबर को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करनी है।

 

First Published: Friday, December 2, 2011, 14:24

comments powered by Disqus