भंवरी: सीडी प्रसारण पर 2 टीवी चैनलों को नोटिस - Zee News हिंदी

भंवरी: सीडी प्रसारण पर 2 टीवी चैनलों को नोटिस

नई दिल्ली: सरकार ने टेलीविजन चैनलों पर उस सीडी के प्रसारण को गंभीरता से लिया है जिसमें नर्स भंवरी देवी और राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। सरकार ने इस सिलसिले में दो समाचार चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 

इन दोनों चैनलों को नोटिस भेज दिया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे इसका दोबारा प्रसारण नहीं करें।

 

इन दोनों चैनलों पर ऐसी सामग्री दिखाने का आरोप है जो शालीनता और गरिमा के खिलाफ है, निर्बाध सार्वजनिक प्रदर्शन के उपयुक्त नहीं है, अश्लीलता है और जो बच्चों के देखने के लिए नहीं है।

 

दोनों चैनलों को आगामी 14 नवंबर को शाम चार बजे तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर वे चाहते हैं तो 14 नवंबर को शाम चार बजे अंतरमंत्रालयी समिति के समक्ष अपना मामला रख सकते हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में यह आया है कि दो टेलीविजन चैनलों ने कथित तौर पर भंवरी देवी से संबंधित कार्यक्रम दिखाया है। कारण बताओ नोटिस कार्यक्रम संहिता की धाराओं के उल्लंघन करने के तहत जारी किया गया है।

 

 

मंत्रालय ने दोनों चैनलों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल कार्यक्रम का प्रसारण या पुनर्प्रसारण रोक दें। उसने उन्हें इस बात का भी जवाब देने को कहा है कि कार्यक्रम संहिता के उपरोक्त प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 14:52

comments powered by Disqus