Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 22:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भगत सिंह की शहादत पर आई मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि ‘भगत सिंह एक शहीद हैं और वह हमारी गौरवशाली विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं।’
मनमोहन सिंह ने एक बयान में कहा, ‘शहीद भगत सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर किसी की ओर से कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।’
बयान के मुताबिक, ‘इस मुद्दे पर विवाद वाली रिपोर्ट देश के लिए दुखद है। देश स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं संघर्ष का ऋणी है।’
सिंह ने कहा, ‘शहीद भगत सिंह देश की आजादी के लिए शहीद हो गए, यह एक तथ्य है। यह इस बात का मोहताज नहीं है कि इस संबंध में संभवत: सरकारी रिकार्ड हैं या नहीं। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी भूमिका हमारी आजादी के विमर्श का अभिन्न हिस्सा है। वह हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय धरोहर के अंग हैं।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से इस मसले पर किसी तरह के विवाद से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘भारत के बेहतर भविष्य के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले ‘शहीद’ भगत सिंह एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति देश हमेशा आभारी रहेगा।
First Published: Saturday, August 17, 2013, 21:28