Last Updated: Friday, August 30, 2013, 11:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/पटना : इंडियन मुजाहिदीन का सह-संस्थापक और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी मुहम्मद अहमद जरार सिद्दीबप्पा इलियास उर्फ यासीन भटकल ने पूछताछ में अपनी अकड़ दिखाते हुए कहा कि बम धमाके तो होते रहते हैं, इनमें नया क्या है। गुरुवार को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियों की पूछताछ में यासीन ने अपनी पहचान की पुष्टि की।
दो बार पुलिस को चकमा दे चुके भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी यासीन की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्घि है। यासीन को ट्रांजिट रिमांड के लिए बिहार के मोतीहारी ले जाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को बताया कि बिहार पुलिस अभी पूछताछ कर रही है और उसके बाद उसे दिल्ली लाया जाएगा। भटकल के अलावा अस्दुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके भी इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ करीबी रिश्ते थे। हड्डी यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। इस पर 10 लाख का इनाम घोषित है।
दो दर्जन से अधिक बम धमाकों में यासीन भटकल की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी। हाल में गिरफ्तार लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा के बाद भारत के लिए यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। यासीन का नाम पहली बार 2008 में पुणे और मैंगलोर से पकड़े गए आईएम से की गई पूछताछ में सामने आया था। अधिकारियों के मुताबिक, बम धमाकों से कुछ दिन पहले यासीन स्वयं वहां पर रहता था ताकि धमाकों में कोई कमी नहीं रह जाए और धमाके करने वालों की मदद भी करता था।
First Published: Friday, August 30, 2013, 09:45