भट्ट के समर्थन में उतरा आईपीएस एसोसिएशन - Zee News हिंदी

भट्ट के समर्थन में उतरा आईपीएस एसोसिएशन

अहमदाबाद: गुजरात आईपीएस एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को समर्थन देने का फैसला किया है.

 

भट्ट के खिलाफ उनके एक अधीनस्थ कर्मचारी के शिकायत दर्ज कराने के बाद से उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. शनिवार को बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि अतुल कारवाल और वी. एम. पारघी सहित तीन आईपीएस अधिकारी बाद में भट्ट के आवास पर गये और उनके परिवार के सदस्यों को एसोसिएशन के प्रस्ताव से अवगत कराया.
भट्ट की पत्नी श्वेता कहा है कि तीन आईपीएस अधिकारी हमारे घर आये और हमें कहा कि सत्य की लड़ाई में एसोसिएशन उनका समर्थन करेगा.

First Published: Sunday, October 9, 2011, 13:01

comments powered by Disqus