भट्टा-पारसौल: केंद्र कर सकता है हस्तक्षेप - Zee News हिंदी

भट्टा-पारसौल: केंद्र कर सकता है हस्तक्षेप

नई दिल्ली : बहुचर्चित भट्टा-पारसौल कांड की जांच मायावती सरकार द्वारा सीबी-सीआईडी को सौंप देने के बावजूद केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि केंद्र सरकार इस चर्चित मामले की जांच में हस्तक्षेप कर सकती है।

 

इस मामले के तमाम सियासी करवटें लेने के बाद ग्रेटर नोएडा के भट्टा-पारसौल की कथित बलात्कार पीड़ित महिलाओं की पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों की जांच अब यूपी सीबी-सीआईडी कर रही है लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच इस जांच पर केन्द्र सरकार की भी पैनी नजर हैं।

 

कृष्णा तीरथ ने कहा, ‘यह जांच पूरी तरह से राज्य पर निर्भर है लेकिन अगर हमें लगा कि जांच में गलतियां हुई हैं तो केन्द्र सरकार हस्तक्षेप करेगी, मैं खुद करूंगी।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में अंतिम रिपोर्ट सौंपी है जिसमें महिलाओं से बलात्कार की पुष्टि हुई है। इस मामले में अदालत के दखल के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हो चुका है।

 

गौरतलब है कि मई में नोएडा पुलिस और ग्रामीणों के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए संघर्ष के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह ने भट्टा पारसौल गांवों का दौरा करके पहली बार आरोप लगाए थे कि पुलिसकर्मियों ने गांव की महिलाओं से बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 11:34

comments powered by Disqus