Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 20:27
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: भड़काऊ भाषण मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया पर केस दर्ज हो गया है। यह केस महाराष्ट्र के नांदेड़ में दर्ज हुआ है। तोगड़िया पर महाराष्ट्र के नांदेड में एक सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से कहा था कि वो इस बात की जांच करे कि क्या तोगड़िया पर लगे आरोप सही हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। गृह मंत्रालय ने पृथ्वीराज चव्हाण सरकार को निर्देश दिए कि इस बात की जांच करे कि क्या तोगड़िया ने समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।
प्रवीण तोगड़िया ने 22 जनवरी को नांदेड़ की एक सभा में भाषण दिया था। आरोप है कि तोगड़िया ने एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी और एक खास समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 19:42