Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 18:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: भड़काऊ भाषण मामले में बीजेपी सांसद वरुण गांधी को राहत मिली है। उन्हें भड़काऊ भाषण के एक मामले में बरी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत कोर्ट ने वरुण को इस मामले में बरी किया है। जबकि दूसरे मामले की सुनवाई 1 मार्च को होगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में बीजेपी सांसद वरुण गांधी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोतवाली सदर व थाना बरखेड़ा में पुलिस ने दर्ज किये थे। दो मामले में दर्ज हुए थे और एक में वरुण बरी आज बरी हो गए हैं।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 17:04