भड़काऊ भाषण मामले में ओवैसी के खिलाफ शिकायत पर कोर्ट का फैसला आज

भड़काऊ भाषण मामले में ओवैसी के खिलाफ शिकायत पर कोर्ट का फैसला आज

भड़काऊ भाषण मामले में ओवैसी के खिलाफ शिकायत पर कोर्ट का फैसला आजहैदराबाद/नई दिल्ली : हैदराबाद की एक अदालत मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। ओवैसी एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर ‘भड़काउ भाषण’ देने के लिए विवाद के केंद्र में हैं।

कई राजनीतिक दलों ने ओवैसी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और उन पर अपने भाषण में भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने यह भाषण पिछले महीने अदिलाबाद जिले के निर्मल शहर में एक जनसभा में दिया था।

अदालत कल अपनी सुनवाई में पुलिस को ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश देने से जुड़ा फैसला करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 10:34

comments powered by Disqus