Last Updated: Friday, February 8, 2013, 09:08
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली/मुंबई : भड़काऊ भाषण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ गुरुवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में आईपीसी की धारा 295ए और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। राज्य सरकार ने तोगड़िया के भाषण की फोरेंसिक जांच के भी आदेश दिए हैं। अब फोरेंसिक रिपोर्ट में अगर तोगड़िया दोषी पाए जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी होगी ऐसी आशंका जताई जा रही है। ओवैसी ने हैदराबाद के पास निर्मल में पिछले साल भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। इसके बाद तोगड़िया ने विवादित भाषण निर्मल से 80 किलोमीटर दूर भोकर में दिया।
तोगड़िया के इस भाषण का वीडियो यू-ट्यूब पर भी देखा गया। वीडियो में तोगड़िया कह रहे हैं, `मु्स्लिम वोट बैंक के आधार पर देश में लूट मची है। इसी वजह से हैदराबाद का एक कुत्ता अपने आप को शेर समझने लगा है। उसने कहा, पुलिस हटा लो, मैंने कहा 20 साल में जब-जब पुलिस हटी है, तब-तब देश का इतिहास देख ले। अगर तुझे पता नहीं है, तो आईने में इतिहास दिखा दूं।`इसके बाद प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस अभी न्याय अधिकार को लेकर भी पशोपेश में है क्योंकि भाषण महाराष्ट्र-आंध्रप्रदेश की सीमा पर दिया गया। लेकिन दबाव के चलते गुरूवार को आखिरकार आईपीसी की धारा 295 ए और 505 के तहत महाराष्ट्र में मामला दर्ज हुआ है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि सरकार इस बात की जांच करे कि क्या तोगड़िया ने वाकई समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय की सलाह एकदम स्पष्ट है। एक बार फोरेंसिक साक्ष्यों की पुष्टि हो जाए तो कानून के मुताबिक तोगड़िया के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को आश्वासन दिया है कि उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
उधर,तोगडिया के बयान को लेकर कई संगठन उनके खिलाफ लामंबद होने लगे। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा की नवगठित नेशनल पीपुल्स पार्टी ने तोगड़िया के हाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा है कि किसी भी धार्मिक नेता को देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
First Published: Friday, February 8, 2013, 09:08