Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 00:10
नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर भड़काउ वीडियो और झूठी तस्वीरों के उद्गम को ढूंढने के लिये सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। शिंदे ने संवाददातओं को बताया कि हम जो भी कर रहे हैं उसके तहत हमें काफी जानकारी मिली है। इस सबकी जांच की जा रही है। यह पता लगने पर कि भारत में लोगों को भड़काने के लिये कई झूठी तस्वीरों और वीडियो को पाकिस्तान में पोस्ट किया गया था, इस पर सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में शिंदे जवाब दे रहे थे।
यह पूछे जाने पर कि इसका क्या सबूत है कि यह तस्वीरें पाकिस्तान से ही आईं, उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि हमें इसका सबूत कहां से मिला और हम किसी को बताएंगे भी नहीं कि हमें सबूत कहां से मिला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 00:10