Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 06:02
हैदराबाद/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि पुरुषों को भड़काने वाले महिलाओं के फिल्मी और फैशनेबल कपड़ों से बलात्कार के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है।
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने डीजीपी के इस नजरिए को खारिज करते हुए कहा कि पहनने के वस्त्र चुनने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। आंध्र प्रदेश के डीजीपी वी दिनेश रेड्डी ने हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस को बलात्कार मामलों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने इसके लिए महिलाओं के भडकाऊ वस्त्रों पर दोष मढ़ा।
दिल्ली में चिदंबरम ने रेड्डी के विचारों को खारिज करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी है और इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा सकती।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 20:58