Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 11:13
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललिट भनोट एवं कोषाध्यक्ष रहे एम जयचंद्रन को जमानत दे दी। भनोट आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के करीबी माने जाते हैं।
कलमाडी, जयचंद्रन और भनोट को खेलों के आयोजन से जुड़े एक ठेके में अनियमितता बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कलमाडी को गुरुवार को नौ महीने के बाद जमानत पर रिहा किया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कलमाडी और भनोट सहित नौ लोगों और दो कम्पनियों के खिलाफ बीते वर्ष मई में आरोप पत्र दाखिल किया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:43