Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 15:49

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद: गुजरात में तीसरी बार लगातार सत्ता पर काबिज होनेवाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर नया संदेश दिया है। मोदी ने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा है कि अब वक्त आ गया है जब भविष्य को तय किया जाना चाहिए।
मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मैं आप सबके लिए नए साल में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। नया साल 2013 आप सबके लिए शुभ हो यही मेरी कामना है। अब वक्त आ गया है जब आप अपना भविष्य तय करे। काम करें, काम ...यही वक्त है। मोदी ने यह शुभकामनाएं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी है।
कुछ ही दिन पहले मोदी ने गुजरात में जीत हासिल कर तीसरी बार मुख्यमंत्री का ताज पहना है।
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 15:49