भाजपा का अंतर्कलह, रियलिटी टीवी जैसा : कांग्रेस-`BJP`s case continues like reality TV`

भाजपा का अंतर्कलह, रियलिटी टीवी जैसा : कांग्रेस

भाजपा का अंतर्कलह, रियलिटी टीवी जैसा : कांग्रेसनई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के आंतरिक मामले ‘रियलिटी टीवी’ की तरह चल रहे हैं और सभी को पता है कि क्या हो रहा है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से होने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनके बीच भीतरी लड़ाई सार्वजनिक तौर पर किसी रियेलिटी टीवी की तरह चल रही है और सभी को घटनाक्रम के बारे में पता है।’ तिवारी ने दोनों नेताओं की मुलाकात को भाजपा का आंतरिक मामला बताया लेकिन मोदी पर हमले का मौका नहीं छोड़ा और कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस बड़े सवाल पर विचार होना चाहिए , उसे हिंदी के इस मुहावरे के संदर्भ में देखने की जरूरत है कि ‘चरण पड़े संतन के, और हुआ बंटाधार’।’

उन्होंने कहा, ‘2001 में एक महाशय गुजरात के मुख्यमंत्री बनते हैं। 2002 में पूरे सांप्रदायिक सौहाद्र्र को तबाह कर दिया जाता है। जब यह महाशय दिल्ली का रख करते हैं तो राजग पूरी तरह समाप्त हो जाता है। भाजपा में अपने अंदर ही लड़ाई चल रही है।’ तिवारी ने कहा कि देश की जनता को इन घटनाक्रमों का संज्ञान लेना चाहिए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष कहने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है और नीतीश कुमार ने जो प्रतिक्रिया दी है, उस सब पर कोई अटकल लगाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कुछ जोड़ने या घटाने की जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 18:03

comments powered by Disqus