Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 23:22

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हो रहे भाजपा सम्मेलन में हैदराबाद विस्फोट के बाद आंतरिक सुरक्षा की स्थिति, हेलीकॉप्टर सौदे समेत कई घोटाले और पाकिस्तान के साथ संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद तीन दिनों के इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा और आम चुनाव में अपनी नीति तय करेंगे। इसके अलावा आर्थिक एवं सुरक्षा के मुद्दों पर ‘विफलता’ को मुद्दा बनाकर संप्रग सरकार को घेरने पर भी चर्चा होगी। राजनाथ सिंह के पार्टी की कमान संभालने के बाद इस तरह का यह पहला सम्मेलन होगा।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम नियुक्त करने के साथ ही इस सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल करने के मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। लगभग 200 सदस्यों वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक मार्च को चार सत्रों की बैठक होगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 23:22