Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 17:40
नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ती समूह में संदेहास्पद निवेशों के आरोपों से पेरशानी में घिरी भाजपा ने आज पलटवार की मुद्रा में आते हुए सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के संदिग्ध भूमि सौदों और कोयला ब्लाक आवंटन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका की जांच क्यों नहीं की जा रही है।
भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘कांग्रेस विपक्ष को निशाना बना रही है। लेकिन भाजपा उससे सीधा सवाल करती है कि राबर्ट वाड्रा के गलत कामों की जांच क्यों नहीं की जा रही है? तथ्यों को जनता से क्यों छियापा गया है? उनका बचाव करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है?’ उन्होंने आरोप लगाया कि वाड्रा को राजस्थान और हरियाणा में बेशकीमती भूखंड कौड़ियों के दाम उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लेते हुए भाजपा ने पूछा, ‘कोलगेट मामले में प्रधानमंत्री की क्या भूमिका है और इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है? जब कोयला ब्लाकों का आवंटन किया गया, कोयला मंत्रालय का प्रभार उनके पास था। क्या वह आवंटन के लिए जवाबदेह नहीं हैं?’ प्रसाद ने सिंह से यह भी जानना चाहा कि 2जी मामले में वह संयुक्त संसदीय समिति के सामने आने से क्यों कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में वायदा किया था कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन घोटाले संबंधी शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 17:40