Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 17:31

नई दिल्ली : समाज सेवा से राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और खुद को डेंगू से भी अधिक घातक बताया।
केजरीवाल ने यहां कहा,‘मैं डेंगू से भी अधिक घातक हूं,यदि मैंने कांग्रेस और भाजपा को काट लिया तो समझिए उन्हें समस्याओं का सामना करना ही होगा।’
केजरीवाल ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब एक दिन पहले शुक्रवार को उन्होंने स्विस बैंक में काला धन जमा करने वाले नेताओं व उद्योगपतियों के नामों का खुलासा किया था।
केजरीवाल ने मुकेश व अनिल अम्बानी, कांग्रेस सांसद अनु टंडन, डॉबर परिवार और जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन सभी के एचएसबीसी बैंक की जेनेवा शाखा में खाते हैं। लेकिन इन सभी ने केजरीवाल के आरोपों से इंकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 17:31