'भाजपा की 'बी' टीम बनी ममता की पार्टी' - Zee News हिंदी

'भाजपा की 'बी' टीम बनी ममता की पार्टी'




कोलकाता : कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच चले रहे मनमुटाव के बीच बुधवार को कांग्रेस सांसद दीपा दासमुंशी ने कहा कि भाजपा और माकपा की ‘बी’ टीम की तरह तृणमूल कांग्रेस पेश आ रही है।

 

मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस माकपा के साथ साठ-गांठ कर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है। इसी के साथ राज्य में सात महीने पहले सरकार बनाने वाले इन दोनों दलों के बीच की खाई और गहराती नजर आ रही है।

 

दीपा ने आज एक रैली में कहा कि तृणमूल कांग्रेस खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और लोकपाल विधेयक पर भाजपा और माकपा की ‘बी’ टीम की तरह पेश आ रही है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी की ओर से इंदिरा भवन का नाम बदलने की बात कहे जाने के बाद से ही दोनों दलों के बीच मतभेद खुल कर सामने आया है।

 

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री मदन मित्रा ने आज यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस के सांसदों व विधायकों में ‘हिम्मत है’ तो वे इस्तीफा देकर फिर से चुनाव के मैदान में आएं। हालांकि ममता ने इस सिलसिले में पूछे गए सवाल पर आज कहा कि मैं राज्य सचिवालय को (कांग्रेस के आरोपों) का जवाब देने के लिए एक राजनीतिक मंच नहीं बनाउंगी। आप अपने सवाल मेरी पार्टी के नेताओं मुकुल राय या पार्थ चटर्जी से पूछ सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 22:07

comments powered by Disqus