Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 13:33
लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश में विधायक कलराज मिश्र को शनिवार को बरेली जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्र बरेली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे।
लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक मिश्र कुछ नेताओं के साथ बरेली के उन इलाकों का दौरा करने जा रहे थे, जहां हाल में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। मिश्र बरेली में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे। मिश्र को गिरफ्तार कर फिलहाल मुरादाबाद में रखा गया है।
मिश्र ने बताया, `बरेली पहुंचने से पहले ही पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया, लेकिन बाद में बताया गया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 13:33