'भाजपा को दिखाया जाना चाहिए काले झंडे' - Zee News हिंदी

'भाजपा को दिखाया जाना चाहिए काले झंडे'




 

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अमृतसर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काले झंडे दिखाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए, जिसकी वजह से राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लोगों को भाजपा को काले झंडे दिखाने चाहिए, जिसने राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक लोकसभा में पारित हो गया, क्योंकि कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों को सदन में बहुमत प्राप्त था। लेकिन राज्यसभा में भाजपा तथा उसके सहयोगियों के बहुमत में होने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 20:42

comments powered by Disqus