Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 14:54
ज़ी मीडिया ब्यूरो पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठकों का दौर खत्म करने के बाद राज्यपाल डीवाई पाटिल से मुलाकात की और बताया भाजपा के साथ उनकी सरकार का गठबंधन खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश विधानसभा में 19 जून को अपना बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
नीतीश ने शनिवार सुबह अपने मुख्यमंत्री आवास पर बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा के मंत्रियों ने जाने से मना कर दिया। वहीं, जेडीयू की बैठक में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सख्त प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में नरेंद्र मोदी को विवादित चेहरा बताया जाएगा।
प्रस्ताव की भाषा पर गौर करें तो वह कुछ इस तरह है- 'भाजपा ने एक ऐसे विवादास्पद व्यक्ति को मनोनीत करने का निर्णय लिया है, जो देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ढांचे के लिए गंभीर खतरा है। इस व्यक्ति की कार्यशैली से समाज के एक बड़े समुदाय में भय का माहौल पैदा होता है और सामाजिक समरसता की भावना को खतरा पैदा होता है।'
उधर, भाजपा के मंत्रियों का कहना है कि उन्हें बीती आधी रात को बैठक के बारे में सूचना दी गई थी। इसके अलावा इस बैठक का एजेंडा राजनीतिक है। भाजपा के मंत्रियों ने कहा कि गठबंधन टूटने के ऐलान के ठीक पहले इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं होता है।
First Published: Sunday, June 16, 2013, 08:26