भाजपा जो भी दायित्व देगी, पूरा करने का प्रयास करूंगा : मोदी

भाजपा जो भी दायित्व देगी, पूरा करने का प्रयास करूंगा : मोदी

भाजपा जो भी दायित्व देगी, पूरा करने का प्रयास करूंगा : मोदीनई दिल्ली : लगातार चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी पंहुचे नरेंद्र मोदी ने अपने राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का दावा करते हुए आज कहा कि भाजपा जो जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 12 साल के शासन के दौरान मेरी सरकार ने जो कुछ भी काम किया, भाजपा ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी और उसे पूरा करने के जो प्रयास किये, उन प्रयासों के परिणामों से मुझे गर्व है। अपने नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत दर्ज करने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे मोदी ने
कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मुझे पार्टी से जो भी दायित्व मिले उसे पूरा कर सकूं ताकि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता दुनिया से आंख से आंख मिलाकर चुनौती दे सकें।’

मोदी ने कहा कि जहां दो-तीन साल में सरकारें बदलती हैं वहीं हमारी सरकार के काम, भाजपा के संगठन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से हम गुजरात में लगातार 12 साल से शासन में हैं। राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक में शामिल होने दिल्ली आये मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज की बैठक में मैंने प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जिस पद से जो बात कर रहे हैं उससे देश में निराशा पैदा हो रही है।

कार्यकर्ताओं के ‘पीएम..पीएम’ नारों के बीच मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री के सामने मैंने कठोरता से अपनी बात रखी। मैंने कहा कि आपके (सरकार के) पास कोई सोच, कोई सपना और कोई कार्ययोजना नहीं है। इस बीच कार्यकर्ताओं ने ‘देखो देखो कौन आया, हिंदुस्तान का शेर आया’ और ‘गुजरात की जीत हमारी है, अब दिल्ली की बारी है’ जैसे नारे भी लगाए। मोदी ने कहा कि 9 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर का लक्ष्य तय करने वाली केंद्र सरकार इसे 7.9 प्रतिशत के स्तर पर ही पहुंचा पाई और अब सरकार ने 9 के बजाय यह लक्ष्य 8.2 प्रतिशत आंका है।

मोदी ने एनडीसी की बैठक का हवाला देते हुए चुटकी ली, ‘यानी इसे (विकास दर को) केवल 0.3 प्रतिशत आगे बढ़ाना है। इसके लिए आज पूरे देश को यहां एकत्रित किया गया। 0.3 प्रतिशत के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह हाल केंद्र सरकार का है।’ उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के परिश्रम से देश में थोड़ी बहुत आशा है अन्यथा केंद्र के पास तो कोई कार्ययोजना नहीं है। मोदी ने कहा कि देश में 65 प्रतिशत से ज्यादा आबादी 35 साल से कम उम्र के युवाओं की है और युवा शक्ति वाले देश के विकास के लिए सरकार के पास कोई योजना या राजनीतिक दृढ़शक्ति नहीं है।

मोदी ने कहा कि अगर चीन निर्माण क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकता है तो गुजरात भी ऐसा करके दिखाएगा। मोदी ने कहा कि अनेक दलों के नेता गुजरात आकर वहां विकास के मॉडल का अध्ययन करते रहे हैं और दिल्ली के कार्यकर्ता भी वहां आकर हमें सुझाव देने के लिए आमंत्रित हैं। इससे पहले 11, अशेाक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पर मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाए तथा आतिशबाजी भी छोड़ी।

एक समय भाजपा मुख्यालय में पार्टी संगठन की पूर्णकालिक जिम्मेदारी देखने वाले मोदी ने कहा कि उन्होंने जीवन के कई महत्वपूर्ण साल इस कार्यालय के एक कोने में बिताए हैं और पर्दे के पीछे साधक की तरह काम करते करते वह संगठन के सामर्थ्य से कहां से कहां पहुंच गये। उन्होंने स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘गुजरात के अनुभव से मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।’ पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मोदी का स्वागत किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 20:25

comments powered by Disqus