भाजपा ने कहा, संप्रग का पतन शुरू हुआ

भाजपा ने कहा, संप्रग का पतन शुरू हुआ

भाजपा ने कहा, संप्रग का पतन शुरू हुआ  नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की ओर से समर्थन वापसी के एलान के बाद भाजपा ने कहा है कि केंद्र की संप्रग सरकार का पतन शुरू हो गया है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार के पतन की शुरुआत हो गई है। अब यह कांग्रेस सरकार हो गई है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन लेने के बाद इस सरकार की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

उन्होंने कहा, इस साहसी रुख के लिए हम ममताजी की सराहना करते हैं। यह देश की जनता के हित में है। प्रसाद ने कहा कि भाजपा अपने भीतर और राजग के अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में फैसला करेगी कि संसद के विशेष सत्र को बुलाने की जरूरत है या नहीं।

उन्होंने कहा कि ममता और उनके तृणमूल सहयोगियों को जिस तरह से यह फैसला लेने के लिए विवश किया गया वह कांग्रेस के अहंकार का संकेत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 23:07

comments powered by Disqus