Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 23:20
नई दिल्ली : भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कल हुए नक्सली हमले में कई कांग्रेस नेताओं के मारे जाने के मद्देनजर केंद्र की संप्रग सरकार के खिलाफ पहले से प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के घातक हमले में कांग्रेस के कई नेता मारे गए हैं। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह भारत और यहां के लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। इस हमले के परिणास्वरूप हमने संप्रग सरकार की विफलताओं के खिलाफ 27 मई से दो जून तक होने वाले जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।’
उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक गोवा में होने वाली है और वहीं पर आगे के कदमों के बारे में फैसला किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि आज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई और उसमें नक्सली हिंसा के कारण देश और लोकतंत्र के समक्ष खड़ी हुई बड़ी चुनौती को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह हमले में घायल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल को देखने के लिए आज गुड़गांव के अस्पताल गए थे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 23:20