Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 22:13
नई दिल्ली : मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब की ओर से राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल किए जाने पर भाजपा ने मंगलवार को कहा कि क्या सरकार वोट-बैंक की राजनीति के लिए उसकी सजा में देरी करेगी या प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई लेगी।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा सरकार से जानना चाहेगी कि क्या कसाब की दया याचिका से भी उसी तरह निपटा जाएगा जिस तरह अफजल गुरू की दया याचिका के साथ हुआ। क्या सरकार प्राथमिकता के साथ इस पर काम करेगी या वोट-बैंक की राजनीति के लिए इसमें देरी करेगी।
प्रसाद ने कहा, ऐसा कोई कानून नहीं है जो दया याचिकाओं पर जल्दी फैसलों से रोकता हो। हमें नहीं भूलना चाहिए कि मामला चाहे अफजल गुरू का हो या कसाब का, अपराध की प्रकृति भारत पर हमले की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 22:13