Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 15:28
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत के 2जी स्पेक्ट्रम मामले में 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बीच भाजपा ने कहा कि इस घोटाले में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के भूमिका की सीबीआई जांच की जाए। मुख्य विपक्षी दल ने जोर दिया कि उन्हें या तो पद छोड़ देना चाहिए या निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए बर्खास्त किया जाना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘ए.राजा और कनिमोझी समेत 17 लोगों के अपराध सिद्ध करने के लिए प्रथम दृष्ट्या पर्याप्त साक्ष्य हैं। मुझे उम्मीद है कि सुनवाई तेजी से हो और न्याय मिले।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि सवाल उन लोगों के बारे में है जिनके खिलाफ आरोप पत्र तैयार नहीं किया गया है और जिनसे 2जी में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ नहीं की गई है।’
भाजपा ने कहा कि 2003 में कैबिनेट ने निर्णय किया था कि दूरसंचार मंत्रालय कोई भी निर्णय वित्त मंत्रालय से सलाह के बाद ही करेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘इससे स्पष्ट है कि 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के बारे में निर्णय कैबिनेट, वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री की सहमति से किया गया था। ए.राजा आपराधिक साजिश में शामिल थे। यही बात तत्कालीन वित्त मंत्री (चिदंबरम) पर भी लागू होनी चाहिए।’ भाजपा ने मांग की कि चिदंबरम को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या हटाया जाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 20:58