'भाजपा ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया' - Zee News हिंदी

'भाजपा ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया'

शिमोगा : कर्नाटक में भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की उनके ‘समर्थकों की मांग’ पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।

 

येदियुरप्पा ने अपने गृह जनपद शिमोगा जाते समय ट्रेन में संवाददाताओं से कहा, ‘केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझे फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मेरे ‘समर्थकों की मांग’ पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। वे क्या करेंगे, मुझे वह देखने के लिए इंतजार करना है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बयान से एक दिन पूर्व कहा था कि वे कोई उम्मीद नहीं करते और यह फैसला उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है।

 

उन्होंने बेंगलूर में पार्टी विधायकों और मंत्रियों के लिए एक बैठक आयोजित करने के बाद कहा था, ‘केन्द्रीय नेतृत्व जो कुछ भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा।’ येदियुरप्पा को शिमोगा में एक कार्यक्रम में शामिल होना है जहां उन्हें उनके समर्थक सम्मानित करेंगे।

 

येदियुरप्पा ने हाल में करीब 70 विधायकों का समर्थन लेकर केन्द्रीय नेतृत्व को अपनी ताकत का एहसास कराया था। येदियुरप्पा का दावा है कि देश या राज्य राजनीति के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि पूर्व मुख्यमंत्री के लिए समर्थन बढता जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि सीट छोड़ने के बाद देवराज उर्स, एस बंगारप्पा और आर गुंडूराव के पास कोई समर्थन नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे मामले में इसके विपरीत, समर्थन बढ रहा है।’ (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 31, 2012, 14:51

comments powered by Disqus