Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 16:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : रेलवे घूसकांड पर अपना हमला तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को फिर से निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को तुरंत उनके पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बंसल का बचाव कर रही है। रविशंकर प्रसाद ने यूपीए-2 के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की चर्चा करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
कोल ब्लॉक आवंटन पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह के पीएम रहते हुए कोल ब्लॉकों का आवंटन किया गया। उन्होंने सरकार से पूछा कि अयोग्य कंपनियों को कॉल ब्लॉक का आवंटन कैसे किया गया।
प्रसाद ने कहा, `सरकार में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं बची है। सरकार विपक्ष से बहस के लिए कहती है लेकिन जिम्मेदारी से भागती है। कांग्रेस को देश की लूट बंद करनी चाहिए।`
प्रसाद ने लद्दाख में हुए चीनी घुसपैठ को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसे स्थानीय समस्या बताते हैं जबिक चीनी सैनिक करीब 20 किलोमीटर तक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं और वापस जाने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी छवि के अनुरूप चीन को जवाब देना चाहिए।
First Published: Sunday, May 5, 2013, 16:25