भाजपा बेदाग है तो सीबीआई से डर क्यों : कांग्रेस

भाजपा बेदाग है तो सीबीआई से डर क्यों : कांग्रेस

नई दिल्ली : इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किए जाने संबंधी भाजपा के आरोपों पर बरसते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि अगर विपक्षी पार्टी ‘बेदाग’ है तो उसे जांच से भयभीत नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता भक्तचरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जो लोग दोषी नहीं हैं उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर वे (भाजपा) बेदाग हैं तो वे जांच से क्यों भयभीत हैं? वे यह उम्मीद क्यों करते हैं कि कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए?’ दास ने कहा कि जांच और तथ्यों का पता लगाया जाना सिर्फ प्रक्रियाओं का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जबतक किसी व्यक्ति को सबसे बड़ी अदालत दोषी नहीं ठहरा देती, आप किसी व्यक्ति को अपराधी नहीं कह सकते। वह भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कल ही कहा था, ‘कांग्रेस नरेन्द्र मोदी के प्रति मनोविकारात्मक घृणा का भाव रखती है, हालांकि लोग उनकी ईमानदारी और शासन के शानदार रिकार्ड के लिए उन्हें बेहद पसंद करते हैं। चुनावों में लगातार हारते जाने के बावजूद कांग्रेस मोदी को संदिग्ध, कपटपूर्ण और झूठी गवाहियों के जरिए दोषी ठहराने के लिए सीबीआई को साधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है।’

दास ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार जांच एजेंसी को स्वायत्तता देने पर चर्चा कर रही है, ऐसे में सीबीआई पर अंगुली उठाना प्रासंगिक नहीं है। उन्होंने गुजरात में अवैध खनन मामले में एक सत्र अदालत द्वारा जल संसाधन मंत्री बाबूभाई बोखारिया को दोषी ठहराए जाने के बाद भी उनके पद पर बने रहने की आलोचना की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 16:38

comments powered by Disqus