भाजपा भ्रष्ट तत्वों की 'सराय' : कांग्रेस - Zee News हिंदी

भाजपा भ्रष्ट तत्वों की 'सराय' : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने के लिए मुख्य विपक्षी दल की जमकर आलोचना की और कहा कि यह पार्टी ऐसे भ्रष्ट तत्वों की ‘सराय’ बन गई है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘लालकृष्ण आडवाणी ने संभवत: ऐसे भ्रष्ट लोगों की तलाश में ही भ्रष्टाचार पर रथ यात्रा निकाली थी। ऐसे लोग जब तक दूसरे दलों में थे तो वे भ्रष्ट थे लेकिन जिस दिन वे भाजपा में शामिल हुए उन्होंने गंगा में डुबकी लगा ली।’

 

कांग्रेस प्रवक्ता सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के लिए आवंटित कोष में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के मामलों के संबंध में बाबू सिंह कुशवाहा के निवास सहित 60 से भी ज्यादा स्थानों की तलाशी लिए जाने की खबर के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:42

comments powered by Disqus