Last Updated: Monday, February 4, 2013, 17:41

रांची : वन्य जीवों की रक्षा के लिए प्रसिद्ध मेनका गांधी ने आज यहां कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नेताओं की कोई कमी नहीं है और वर्तमान समय में भाजपा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कम से कम आधा दर्जन ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनमें प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है।
गोवंश पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं मेनका गांधी ने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण विद्यमान हैं और उनके समान पार्टी में कम से कम आधा दर्जन अन्य वरिष्ठ नेता भी हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जो भी फैसला होगा वह उसका समर्थन करेंगी।
यह पूछे जाने पर कि राजग की घटक जनता दल यूनाइटेड को मोदी के नाम पर आपत्ति है, मेनका गांधी ने कहा कि यह जदयू की अपनी समस्या है। भाजपा नेताओं को तो अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 17:41