भाजपा में PM पद के लिए होड़ नहीं : राजनाथ

भाजपा में PM पद के लिए होड़ नहीं : राजनाथ

भाजपा में PM पद के लिए होड़ नहीं : राजनाथनई दिल्ली: भाजपा के नये अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार या नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे गये सवालों को टालते हुए कहा कि पार्टी में इस पद के लिए कोई होड़ नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला सही समय पर किया जाएगा और नेता इस बारे में तय करेंगे।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी पार्टी में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के पद के लिए कोई होड़ नहीं है और कोई इसका दावा भी नहीं करता। प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में फैसला या तो हमारा संसदीय दल करेगा या मुख्यमंत्री के मामले में निर्वाचित विधायक और प्रधानमंत्री के सिलसिले में हमारे सांसद नेता का चुनाव करेंगे। हालांकि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में पिछले एक दशक में किये गये कार्यों की तारीफ की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह फरवरी के मध्य में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के तत्काल बाद पार्टी संगठन में बदलाव करेंगे। यह बैठक भोपाल में हो सकती है।

भाजपा ने इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए भोपाल में बैठक का आयोजन किया है।

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद संबंधी बयान पर क्या भाजपा आगामी बजट सत्र में संसद की कार्यवाही को बाधित करेगी, इस सवाल पर राजनाथ ने कहा कि संसद सत्र से पहले रणनीति तय की जाएगी।

निवर्तमान अध्यक्ष नितिन गडकरी के लिए पार्टी में क्या भूमिका होगी, इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उनकी भूमिका होगी।’’ वह भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य रहेंगे जो पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 21:12

comments powered by Disqus